कंपनी ने टच स्क्रीन फोन लॉन्च करने के बाद अब क़ीमतें कम करने का इरादा जताकर यह संदेश दिया है कि  लगातार बढ़ते बाज़ार को देखते हुए अब वह भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. 
bb-q5-whiteकनाडा की मशहूर मोबाइल कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) भारत में अपनी धमक जमाने के लिए अपने ब्लैकबेरी मोबाइल फोन की क़ीमतों में भारी कटौती करने का मन बना रही है. इसके अलावा वह अपने मैसेजिंग सिस्टम बीबीएम को भी लोकप्रिय बनाने जा रही है. ख़बर है कि ब्लैकबेरी इसी महीने बीबी-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित अपने इंट्री लेवल फोन क्यू-5 की क़ीमत 20,000 रुपये से भी कम करने जा रही है. कंपनी ने टच स्क्रीन फोन लॉन्च करने के बाद अब क़ीमतें कम करने का इरादा जताकर यह संदेश दिया है कि लगातार बढ़ते बाज़ार को देखते हुए अब वह भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. एमडी सुनील का कहना है कि 30 नवंबर, 2013 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी को अर्जित हुई कुल आय का 60 प्रतिशत हिस्सा सॉफ्टवेयर और डिवाइसेस का है. नए मोबाइल पेश करने के अलावा कंपनी ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्वर-10 और बीईएस-10 पेश करने जा रही है. यह एक मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) है. इसके तहत कर्मचारी अपने मोबाइल ऑफिस के सिस्टम एवं मेल सर्वर से कनेक्ट कर सकेंगे. इससे कंपनी की गोपनीयता बरकरार रहेगी.
 
एलजी का लाइफ बैंड लॉन्च
LG-life-timeआज के दौर में कंपनियां तकनीक के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलना चाहती हैं. इसी इरादे से एलजी ने अपना लाइफ बैंड लॉन्च किया है. यह हाथ में पहना जाने वाला एक ऐसा बैंड है, जिसे ब्लूटूथ के जरिए फोन या टैबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है. यह आपके चलने के दौरान लिए गए क़दमों और उसमें खर्च हुई कैलोरी की गिनती कर सकता है. यह बैंड एक घड़ी की तरह भी काम करता है. अगर इसे किसी डिवाइस से जोड़ा गया हो, तो उसके नोटिफिकेशंस भी इसमें शो होते हैं. लाइफ बैंड से आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और कॉल भी रिसीव कर सकते हैं. लॉस वेगास में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में इसकी झलक पेश की गई. यह डिवाइस ऐंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है. यह ब्लूटूथ 4.0 से आपके फोन या टैबलेट से कनेक्ट हो सकता है.
 

नोकिया का फैबलेट लूमिया 1320 अब भारत में
__The_new_Nokia_Lumia_1320_नोकिया ने अपनी लूमिया सीरीज का फैबलेट लूमिया 1320 भारत में भी लॉन्च कर दिया है. विंडोज पर चलने वाली 6 इंच डिस्प्ले स्क्रीन के इस फैबलेट की क़ीमत 23,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को आप नोकिया स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
विशेषताएं
1.7 गीगा हर्ट्ज का डुअल कोर क्वैलकॉम स्नैप ड्रैगन 400 प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज फोन 8
5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा
0.3 मेगा पिक्सल (वीजीए) का फ्रंट कैमरा
प्रो कैम और स्मार्ट कैम मोड
एडिटिंग और शेयरिंग के बेहतरीन ऑप्शन
1 जीबी टच और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी
माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज कैपिसिटी 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
7 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज फ्री
3400 एमएएच की बैटरी. कंपनी का दावा है कि 2 जी नेटवर्क पर यह 25 घंटे चलती है, जबकि 3 जी पर 21 घंटे.
 

सोनी का एक्सपीरिया जेड वन एस
sonyसोनी ने टेक्नोलॉजी में एक क़दम आगे बढ़ते हुए अपना नया वाटरप्रूफ स्मार्ट फोन एक्सपीरिया जेड वन एस पेश किया है. इस फोन में 21 मेगा पिक्सल कैमरा है. इसकी खासियत यह है कि आप इसे पानी के अंदर भी ऑपरेट कर सकते हैं और फोटो खींच सकते हैं. इसमें सोनी के पिछले डिवाइसेज के मुकाबले पानी के अंदर काफी कुछ करने की आज़ादी होगी. कंपनी के अनुसार, आप इसे साढ़े 4 फीट गहरे पानी में ले जा सकते हैं और वहां इसे 30 मिनट तक रखा जा सकता है. इससे पहले आया एक्सपीरिया
वॉटर-रेसिस्टेंट था, वहीं जेड वन एस वाटरप्रूफ है. पिछले एक्सपीरिया में फोन के कंट्रोल्स को पानी के अंदर ऑपरेट नहीं किया जा सकता था, यानी आप कैमरा ऑन करके पानी में उतर सकते थे और वीडियो बना सकते थे, लेकिन पानी के अंदर कैमरे को कंट्रोल नहीं कर सकते थे. एक्सपीरिया जेड वन एस में टच स्क्रीन कंट्रोल्स के अलावा एक बॉडी बटन भी है, जिससे अंडर वॉटर भी कैमरा चलाया जा सकता है. साथ ही कैमरे का रेज्योलूशन भी 13 एमपी से बढ़ाकर 20.7 एमपी कर दिया गया है. एक्सपीरिया जेड वन की तरह एक्सपीरिया जेड वन एस में 5 इंच की स्क्रीन है. यह फोन 4.3 ऐंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें 2.2 जीएचजेड का क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर है, जबकि 2 जीबी रैम है. इसके अलावा इसमें 32 जीबी की बाहरी मेमोरी है. फोन में और कई कैमरा रिलेटेड ऐप्स दिए गए हैं. अमेरिका में सोनी यह फोन टी-मोबाइल्स के साथ मिलकर बेचेगा. उम्मीद है कि यह फोन इसी साल भारत में आएगा. प
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here