नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : काला जादू को भारत में सभ्य समाज से दूर रखा जाता है, भारत में काला जादू वैसे तो बैन है. लेकिन फिर भी लोग अपनी समस्याओं से तुरंत छुटकारा पाने के लिए काला जादू पर न सिर्फ यकीन करते है ब्लकि काला जादू का अभ्यास भी करते हैं. यहां हम आपको भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आज भी काला जादू किया जाता है.
मेयोंग, असम (Mayong, Assam)- असम का मायोंग गांव ऐसा है जिसे काले जादू का गढ़ कहा जाता है. मेयोंग गांव का नाम लेने से भी आसपास के गांव वाले डर- सहम जाते हैं. यहां के हर घर में आज भी जादू किया जाता है. माना जाता कि पूरे विश्व में काले जादू की शुरुआत इसी छोटे गाँव से हुई है.
Adv from Sponsors