नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश में 5 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। हर राजनीतिक दल का दावा है कि इन पांच चरणों में उनकी पार्टी सबसे आगे रही है। अब ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि किस पार्टी का पलड़ा कि किस चरण में भारी रहा और किस चरण में हल्का रहा। फिलहाल अब वक्त आने वाले 2 चरणों पर हैं। क्योकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस इलाके में जबरदस्त सफलता पाई थी। इसलिए अब ये जानना जरूरी है कि आने वाले दो चरणों में बीजेपी की रणनीति क्या होगी।
यूपी चुनाव का केंद्र बना पूर्वांचल, समझिए क्या हैं यहां की सियासी गणित ?
वहीं सफलता दोहराने के लिए पीएम मोदी खुद इन दो चरणों की कमान संभालेंगे। कुल मिलाकर अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में चुनाव होने हैं। वाराणसी को पूर्वांचल की राजधानी माना जाता है। ऐसे में पीएम मोदी ने भी वाराणसी को केंद्र में रखते हुए, वहीं से चुनावी रथ चलाने की तैयारी की है। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 4 और 5 मार्च को वाराणसी में ही रहेंगे। 4 मार्च की शाम वो वाराणसी पहुंच कर काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और फिर शाम 7 बजे रैली करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 5 मार्च को दक्षिण वाराणसी में रैली करेंगे।
लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने वाराणसी से ही कमान संभाली थी, खुद बनारस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उसका असर ये हुआ था कि न सिर्फ वाराणसी बल्कि आस-पास के 7 जिलों में मोदी लहर ने दूसरे दलों को काफी नुकसान पहुंचाया था। अब अमित शाह और पीएम मोदी वाराणसी में बैठकर अगले 2 चरणों की चुनावी चाल को चलेंगे।
Adv from Sponsors