Shivsena

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक घटना देखने को मिली। उद्धव ठाकरे ने बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी-शिवसेना गठबंधंन तोड़ने का एलान कर दिया। गुरुवार को एक रैली में गरजते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब मैं किसी के आगे कटोरा लेकर नहीं खड़ा होउंगा। उन्होने कहा कि अब सिर्फ शिसेना होगी, शिवसैनिक होंगे और महाराष्ट्र के लोग होंगे। उद्घव ने कहा कि बीजेपी के पास गुंडे हैं लेकिन हमारे पास सैनिक हैं। और हमारे सैनिकों के आगे उनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

उद्धव के इस खुले ऐलान के बाद महाराष्ट्र सीएम ने भी ट्वीट करके साफ कर दिया कि वो उद्धव के गठबंधंन तोड़ने के फैसले से असहज नहीं महसूस कर रहे हैं। देवेंद्र फडणनवीस ने ट्वीट करके कहा कि सत्ता यह साध्य नही, साधन है विकास का! जो आए उसके साथ, जो ना आए उसके बिना…परिवर्तन तो होकर ही रहेगा !”

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here