BJP के राजिव गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद अब NDA में BJP की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ‘भारत के सबसे बड़े मॉब लिंचर’थे. उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी दुनिया के एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने एक समुदाय विशेष के खिलाफ मॉब लिंचिंग की योजना बनाई थी’.
लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार अभियान में जुटे दिग्गज नेता एक-दूसरे पर निजी कमेंट करने से भी नहीं चूक रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ बताया. अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने राजीव गांधी को भारत का सबसे बड़ा ‘मॉब लिंचर’ बताया है.
शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ‘भारत के सबसे बड़े मॉब लिंचर’थे. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिवंगत राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1’बताने वाले बयान का समर्थन करते हुए सिरसा ने ये बातें कही. उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी दुनिया के एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने एक समुदाय विशेष के खिलाफ मॉब लिंचिंग की योजना बनाई थी’.
एक बयान में सिरसा ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री मोदी सही कह रहे हैं कि राजीव गांधी भ्रष्टाचारी नंबर एक थे, लेकिन वे भारत के सबसे बड़े मॉब लिंचर भी थे.’ सिरसा ने कहा, ‘राजीव गांधी ने न केवल सिखों के खिलाफ नरसंहार को प्रोत्साहित किया, बल्कि इसमें शामिल लोगों की भी रक्षा की और उन्हें पुरस्कृत किया.’