BJP, Releases, Manifesto, Uttar Pradesh, Elections, atal bihari vajpayee, pictureनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भी चुनावों की तैयारियों में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है लेकिन कल लखनऊ में जारी किये गये भारतीय जनता पार्टी के मैनिफेस्टो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर को हटा दिया गया है.

लखनऊ में कल भाजपा का घोषण पत्र (लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017) जारी किया गया, लेकिन इस मैनिफेस्टो से भाजपा के सबसे दिग्गज नेता यानी अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर गायब है. मैनिफेस्टो के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर लगी है लईकिन इस कवर पर कही भी वाजपेयी की तस्वीर नही लगी है.

भाजपा के मैनिफेस्टो में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर न होने से पार्टी के अंदर दबे स्वर में खुसफुसाहट शुरू हो गयी है. इससे एक बात साफ़ तौर पर पता चल रही है की अब मोदी युग की शुरुवात हो चुकी है वहीं अटल बिहारी वाजपेयी युग समाप्त हो चुका है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here