असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने के बाद अब इसे पश्चिम बंगाल में भी लागू करने की मांग उठी है. इस मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी काफी आक्रामक रूप से उठा रही है. NRC मामले पर तेज राजनीति के बीच हैदराबाद से BJP विधायक राजा सिंह का एक भड़काऊ बयान सामने आया है.
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा है कि अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी सम्मानजनक तरीके से भारत नहीं छोड़ते हैं, तो उन्हें गोली मार देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर ये रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध अप्रवासी सम्मानजनक तरीके से भारत नहीं छोड़ते हैं, तो उन्हें गोली मारकर भगा देना चाहिए, तभी हमारा देश सुरक्षित होगा. राजा सिंह हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा से विधायक हैं.
राजा सिंह से पहले ही पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष कह चुके हैं कि अगर उनकी सरकार आती है, तो असम की तरह ही बंगाल में भी NRC को लागू करेंगे. दिलीप घोष ने कहा है कि बंगाल में करीब 1 करोड़ से अधिक बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. हम किसी एक को भी नहीं छोड़ेंगे, उन्हें अब काफी बुरे वक्त का सामना करना पड़ेगा. घोष ने कहा कि जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, उन्हें भी अपना बैग पैक कर लेना चाहिए.
इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी इस मामले पर राजनीति कर रही हैं. सन 1971 में करीब सवा करोड़ लोगों ने घुसपैठ की थी. क्योंकि ममता बनर्जी को अपने वोट बैंक की चिंता है, इसलिए वे NRC का विरोध कर रही हैं.
बता दें कि असम में सोमवार को NRC जारी होने के बाद जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है. असम में 40 लाख लोगों को इसमें शामिल न किए जाने के मुद्दे पर संसद में मंगलवार को दूसरे दिन भी हंगामा हुआ. संसद के अंदर तो विपक्षी दल और सत्तारूढ़ दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा ही रहे हैं, लेकिन अब यह मामला संसद के बाहर तक पहुंच गया है.