गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने में मात्र एक दिन बचा हुआ है ऐसे में भाजपा के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया लोक सभा सीट से बीजेपी के सांसद नानाभाऊ पटोले ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है, दरअसल पटोले को प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली पसंद नहीं आ रही थी और इसी वजह से उन्होंने लोकसभा से इस्तीफ़ा देना ही मुनासिब समझा.
2014 के लोकसभा चुनाव में नाना भाऊ पटोले एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को शिकस्त देकर सांसद बने थे. पटोले पटोले पिछले काफी समय से बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे थे. उनका आरोप है कि सरकार को तीन साल पूरे होने के बाद उन्होंने पीएम के सामने किसानों का मुद्दा उठाया गया था लेकिन उन्होंने इसे नहीं सुना.
बता दें कि पटोले ने अभी हाल ही में राहुल गांधी से भी मुलाक़ात की थी ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पटोले को मोदी के काम करने का तरीका रास नहीं आ रहा है जिसके चलते वो मोदी से नाराज़ हैं.
Read Also: मणिशंकर अय्यर बोले मोदी नीच है, राहुल गांधी ने लगा दी क्लास
यह कोई पहली बार नहीं है कि चुनाव से ठीक पहले कोई बड़ा नेता ने अपनी पार्टी का हाथ छोड़ किसी दूसरी पार्टी का हाथ थाम लिया हो. यह वो मौक़ा होता है जब नेता दुसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में लाने के लिए जी जान लगा देते हैं जिसका फायदा उन्हें चुनावों में मिलता है, खैर अब इस कदम से किस पार्टी को क्या फायदा होगा ये तो गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे ही बताएंगे.