उत्तर प्रदेश में रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह पर कथित तौर पर हमले के बाद एमएलसी दिनेश सिंह के करीबी शिवा सिंह की हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद रायबरेली में माहौल तनावपूर्ण है। लोग में ये डर सता रहा है की कहीं दोनों पक्षों के बीच कहीं गैंगवार न छिड़ जाए, क्यूंकि दोनों तरफ का इतिहास आपराधिक रहा है। हालत के मद्देनज़र मामले पर नजर रखने के लिए लखनऊ से आईजी सहित प्रशासनिक अमला रायबरेली में मौजूद है। हालांकि हत्या के मामले में आईजी रेंज एसके भगत का कहना है कि पुरानी रंजिश में विवाद हुआ, जिसमें शिवा सिंह की हत्या हुई है। इस मामले से सुबह की घटना से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि दिनेश सिंह भाजपा के टिकट पर सोनिया गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा एमएलसी दिनेश सिंह का करीबी है शिवा सिंह
पुलिस के मुताबिक ये हत्या हरचंदपुर क्षेत्र का है, वही जगह जगह पर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हमला हुआ था। बताया जा रहा है की रायबरेली के माझिगवां हरदोई के रहने वाले शिवा सिंह को कुछ दबंगों ने डंडों,लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार दिया। घायल अवस्था मे उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसको डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जिलाअधिकारी नेहा शर्मा ने बताया की मौरंग उतारने को लेकर कुछ कहा सुनी हो जाने पर मारपीट की गई। हमले में सिर पर डंडा लग जाने से शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई साथ ही इस हत्या कांड का जिला पंचायत वाले मामले से कोई लेना देना नहीं है।
रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले जिले में जमकर बवाल हुआ। अवधेश सिंह एमएलसी दिनेश सिंह के भाई हैं। दबंगों ने बछरावां-लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्यों के वाहन पर टक्कर मार दी और सदस्य राकेश अवस्थी का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की। हालांकि बाद में उन्हें छुड़ा लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया और मामले की जांच शुरू की। मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को मतदान होना था। जिसके लिए सदस्य जिला पंचायत भवन पहुंच रहे थे। दबंगों ने टोल प्लाजा के पास आ रहे जिला पंचायत सदस्यों के वाहन को टक्कर मार दी। फायरिंग धमकी देते हुए उन्हें वाहन से नीचे उतारा और राकेश अवस्थी को अपने साथ ले गए।