BJP-Notebandiमध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. हरदा, मांडू और अमरकंटक निकाय चुनावों में एकतरफा जीत हासिल करते हुए भाजपा ने कांग्रेस को बड़ी शिकस्त दी है. नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ के बाद मध्य प्रदेश का यह निकाय चुनाव पांचवां मौका है जब भाजपा को जीत हासिल हुई है. इस जीत को भाजपा नोटबंदी को मिले जनसमर्थन से जोड़ रही है. हालांकि इस सभी राज्यों में भाजपा की ही सरकारें हैं.

हरदा निकाय चुनाव में भाजपा ने 35 में से 30 सीटों पर कब्जा किया है, जबकि कांग्रेस के खाते में महज चार सीटें ही आ पाई हैं. वहीं एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है. हरदा नगरपालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को 12 हजार से ज्यादा मतों से मात दी है. वहीं धार जिले की मांडू में भी भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. यहां के 15 में से 12 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई है. जबकि कांग्रेस के खाते में केवल तीन सीटें आई हैं. अनूपपुर जिले की अमरकंटक नगर परिषद में भी भाजपा ने कब्जा किया है. यहां से भाजपा के 11 उम्मीदवार विजयी हुए हैं. वहीं कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here