नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को लेकर बढ़ी ख़बर सामने आई है. बताया जा रहा है की तबियत ख़राब होने के चलते मनोज तिवारी को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खुद ट्विट्टर पर इसकी पुष्टि की है. मनोज तिवारी ने ट्विट्टर पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि कल रात से ही वे असहज महसूस कर रहे थे. जिसके बाद आज सुबह सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती हुए.
हालांकि मनोज तिवारी ने शुगर और बी॰पी॰ की समस्या का जिक्र करते हुए किसी भी तरीके की परेशानी से इनकार किया है.साथ ही उनका कहना है कि 2-3 घंटे में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी.
कल रात से शरीर थोड़ा uncomfortable था।आज सुबह सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। शुगर और बी॰पी॰ की समस्या है।पर परेशानी की कोई बात नहीं है।2-3 घंटे में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी @BJP4Delhi pic.twitter.com/mCShiHtt5U
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 7, 2019