नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से पीएम मोदी की प्रसिद्धी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वैश्विक मंचों पर पीएम मोदी की सराहना खुले दिन से सुनने को मिली है। पीएम मोदी के मुरीदों की लिस्ट में एक नाम और बढ़ गया है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं।
बिल गेट्स ने एक ब्लॉग लिखकर पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होने अपने ब्लॉग में पीएम मोदी के खुले में शौच करने के खिलाफ स्वच्छता अभियान की तारीफ की। गेट्स ने लिखा की पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वच्छता अभियान की जो बातें कहीं वो आज से पहले किसी निर्वाचित सदस्य ने नहीं की थी। उन्होने लिखा की मोदी सिर्फ बातें नहीं करते हैं बल्कि काम भी कर रहे हैं जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था।
बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में पीएम मोदी के भाषण के भी कुछ अंश लिखे। ब्लॉग में पीएम मोदी की तारीफ के बाद लिखा कि हम 21वीं सदी में रह रहे हैं। क्या हमें कभी इस बात को लेकर तकलीफ महसूस हुई कि हमारी माताएं और बहनें खुले में शौच करने को मजबूर हैं? गांव की गरीब महिलाएं रात के अंधेरे का इंतजार करती हैं ताकि वे शौच के लिए जा सकें। इसका उनके शरीर पर क्या असर पड़ेगा, कितनी बीमारियों का उनको खतरा है। क्या हम अपनी मां और बहनों की मर्यादा को ध्यान में रखकर उनके लिए शौचालय नहीं बना सकते हैं।’