पटना: जन आकांक्षा रैली से पहले ही पटना में कांग्रेस ने पोस्टर के जरिये बीजेपी और पीएम मोदी पर हल्ला बोला है. बिहार की राजधानी पटना में लगे पोस्टर्स में राहुल गाँधी भगवान राम के रूप में नजर आ रहे हैं. साथ ही बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया है कि वे राम नाम जपते रहे! तुम बनकर राम जियो रे!!


वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गाँधी के इस तरह के पोस्टर्स लगे गए हो. हाल ही में हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी को कांग्रेस द्वारा शिवभक्त के रूप में पेश किया गया था। जबकि सितंबर 2018 में कांग्रेस के एक पोस्टर में राहुल गांधी को ‘ब्राह्मण’ के रूप में दिखाया गया था। जबकि २०१८ के दौरान जब राहुल गाँधी ने देशभर के शिव मंदिरों का दौरा किया था तो उस दौरान भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर्स में राहुल गाँधी शिव भक्त के रूप में नजर आये थे. हालाँकि मौके को भुनाने में लगी बीजेपी ने राहुल पर सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड का कार्ड खेलने का आरोप लगाया था.

गौरतलब है की आगामी 3 फ़रवरी को पटना के गाँधी मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की जन आकांक्षा रैली होनी हैं. जन आकांक्षा रैली के मध्येनजर पटना में लगाए गए पोस्टर्स में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मनमोहन सिंह के साथ साथ दूसरे बड़े नेताओं को भी जगह दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर में राहुल गाँधी से प्रियंका को गोरखपुर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर लगे पोस्टर्स में लिखा गया है कि गोरखपुर की यही पुकार, प्रियंका गांधी ‘सांसद’ इस बार। राहुल भईया कार्यकर्ताओं की सुन लो पुकार।

Adv from Sponsors