मुंबई से सटे ठाणे शहर में म्युन्सिपल कॉरपरेशन की लापरवाही की वजह से एक 31 वर्षीया युवकी की जान चली गई। ठाणे के मुल्ला बाग इलाके में बुधवार सुबह एक कार नाले की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई, जिससे गाड़ी सवार 31 साल के शख्स की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब सवा छह बजे मुल्ला बाग बस डिपो के पास हुआ।
ठाणे के क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि सचिन काकोडकर अपनी कार से घोड़बंदर रोड की ओर जा रहा था तभी उसकी कार रास्ते में नाले की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई। उन्होंने बताया कि नगर निकाय का बचाव दल मौके पर पहुंचा और कार को गड्ढे से निकाला। सचिन काकोडकर को कार से निकाल कर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कदम ने बताया कि नाले की पाइपलाइन बिछाने का काम एक निजी ठेकेदार के जिम्मे है।