दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर नेशनल पहलवान सागर की हत्या के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लोग जमीन में एक शख्स को गिराकर हॉकी स्टीक से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं।

क्राइम ब्रांच सागर पहलवान हत्या से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में सुशील को लेकर चंडीगढ़ और हरियाणा पहुंची थी. सुशील कुमार ने पूछताछ में क्राइम ब्रांच को वारदात में शामिल कई लोगों के नाम बताए हैं। यह वीडियो उसके बाद सामने आया वीडियो मे जमीन पर गिरा शख्स पहलवान सागर धनखड़ है. बता दें कि सागर धनखड़ की हत्या 4 मई की रात को हुई थी।

ये वीडियो घटना वाले दिन खुद सुशील कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल से शूट करवाया था, ताकि कुश्ती सर्किट में उसका खौफ बना रहे। वायरल हो रहे वीडियो में धनखड़ जमीन पर गिरा हुआ है और आसपास खड़े लोग उसे बेरहमी से पीट रहे हैं. आसपास कई गाड़ियां भी लगी हैं, जिससे ये भी पता चलता है कि ये घटना पार्टिंग एरिया में हुई थी।

पुलिस ने बताया कि सागर की लोकेशन पता चलने पर सुशील 15 आदमियों के साथ मॉडल टाउन इलाके में गया और सागर, सोनू महल और भगत पहलवान का अपहरण कर लिया. ड्राइव के दौरान और स्टेडियम पहुंचने पर भी तीनों के साथ मारपीट की गई।

Adv from Sponsors