नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के लोगों के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल बेंगलुरु में पानी की किल्लत को देखते हुए सरकार कुछ सख्त कदम उठाने वाली है. दरअसल बेंगलुरु में कावेरी और उसके जलाशयों में गिरते जल स्तर के कारण सरकार ने फैसला लिया है जिसकी वजह से बेंगलुरु के निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

कर्नाटक जल संसाधन मंत्री एम बी पाटिल ने बताया कि, कावेरी नदी और कृष्णाराजसागर व काबिनी बांध में तेजी से जलस्तर गिर रहा है। इस कारण आने वाले समय में विभाग के पास पानी की सप्लाई को सीमित करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा।

पाटिल ने बताया कि शहर में पानी की ज़रूरात पूरी करने के लिए हर महीने 1.5 टीएमसी (हजार मिलियन क्यूबिक) पानी की जरूरत होती है, लेकिन लगातार घटते जलस्तर के कारण इस सीमा को घटया जा सकता है। अब कृष्णाराजसागर बांध में 5.69 टीएमसी और काबिनी डैम में 1.53 टीएमसी पानी ही शेष रह गया है।

पिछले 6 सालों से लगातार कर्नाटक में सूखे की समस्या पैदा हो रही है और इसी की ध्यान रखते हुए सरकार जल्द ही पानी को लेकर कुछ कठोर फैसले लेने जा रही है वर्ना अगर ऐसा ही चलता रहा तो हालात और अधिक खराब हो जायेंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here