भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले क्रिकेट सीजन और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। यह मीटिंग 29 मई को वर्चुअली होगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने इसके लिए सभी स्टेट एसोसिएशन को नोटिस भी भेजा है।
कोरोना की वजह से IPL सस्पेंड होने के बाद से भारत पर इसकी मेजबानी को लेकर तलवार लटक रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बैकअप के तौर पर UAE को भी ऑप्शन में रखा है। ऐसे में बोर्ड किसी भी स्थिति में इससे पीछे नहीं हटना चाहेगा। मीटिंग में IPL को लेकर भी चर्चा हो सकती है पर SGM ज्यादातर किसी एक गंभीर मुद्दे को लेकर ही होती है।
पिछले सीजन कोरोना की वजह से बोर्ड को रणजी ट्रॉफी रद्द करना पड़ी थी। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा और कई घरेलू टूर्नामेंट्स को पोस्टपोन करना पड़ा। इससे BCCI को काफी नुकसान भी हुआ था। ऐसे में बोर्ड को अपने सारे मैच इस साल अच्छे से शेड्यूल करने होंगे, ताकि कोरोना की वजह से परेशानी न झेलनी पड़े।
BCCI को टीवी राइट्स और अपने ऑफिशियल पार्टनर्स का भी ध्यान रखना होगा। कोरोना की वजह से बोर्ड के साथ-साथ स्टार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इन सभी मुद्दों पर बोर्ड स्टेट एसोसिएशंस से बातचीत कर सकता है।
(inputs from dainik bhaskar)