बाराबंकी में ज़िला प्रशासन द्वारा एक मस्जिद को “अवैध संरचना” होने का दावा करने के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कार्रवाई को अवैध और इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा जारी एक निर्देश का उल्लंघन बताया।

बोर्ड ने कहा कि वह “मस्जिद की बहाली, उच्च स्तरीय न्यायिक जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई” की मांग करते हुए हाई कोर्ट का रुख करेगा।

हालांकि,ज़िला प्रशासन ने कहा कि कार्रवाई कानूनी कार्यवाही के अनुसार थी। विचाराधीन मस्जिद रामसनेही घाट की तहसील के भीतर बानी कड़ा गांव में स्थित थी और स्थानीय रूप से इसे गरीब नवाज मस्जिद के नाम से भी जाना जाता था।

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ज़ुफर फारूकी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “मैं तहसील और जिला प्रशासन, रामस्नेही घाट, जिला बाराबंकी, विशेष रूप से उप-मंडल मजिस्ट्रेट की अवैध और उच्चस्तरीय कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं। रामसनेही घाट, जिसके द्वारा उन्होंने कथित तौर पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर तहसील परिसर के पास स्थित एक 100 साल पुरानी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया है। यह अधिनियम कानून के खिलाफ है, शक्ति का दुरुपयोग है और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित 24 अप्रैल, 2021 के स्पष्ट आदेशों का घोर उल्लंघन है। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड मस्जिद की बहाली, (ए) उच्च स्तरीय न्यायिक जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तुरंत माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।

 

Adv from Sponsors