मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया है जिसमें 5 बच्चों की मौत हो गयी है. बता दें यह हादसा एमपी के कनाडिया रोड पर हुआ है. हादसा इतना भीषण था कि इसमें ड्राइवर समेत 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी.
जिस बस के साथ यह हादसा हुआ है वो एक प्राइवेट स्कूल बस थी. एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल यह हादसा उस वक्त जब दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस और ट्रक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में 6 और बच्चे भी घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Read Also: राजस्थान: विधायक का लड़का बना चपरासी, इंजीनियर और वकील भी रेस में शामिल
अभी तक जो जानकारी मिली है उससे यही पता चला है कि जब बस सड़क पर जा रही थी तभी अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गयी और सामने की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक से जा भिड़ी. ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही ड्राइवर समेत 5 बच्चों की मौत हो गयी.