coaching

नई दिल्ली : उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली देश भर के युवाओं की पहली पसंद होती है. 10वीं या 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अधिकतर छात्र दिल्ली आते हैं. लेकिन दिल्ली के कॉलेजों को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जो उन युवाओं को परेशान कर सकती है, जो दिल्ली के कॉलेजों के जरिए अपनी मंजिल का रास्ता तय करना चाहते हैं.

हाल ही में आई यूजीसी की एक रिपोर्ट बताती है कि पूरे देश की तुलना में दिल्ली में सबसे ज्यादा फर्जी कॉलेज हैं. रिपोर्ट बताती है कि यहां करीब 66 ऐसे फर्जी कॉलेज हैं, जो युवाओं को झांसे में डालकर उनसे भारी फीस वसूल रहे हैं और उनके सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. गैर मान्यता प्राप्त ये कॉलेज छात्रों को इंजीनियरिंग समेत दूसरे टेक्नीकल कोर्सेस की शिक्षा बिना इजाजत के दे रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इनके द्वारा दी जाने वाली डिग्री भी फर्जी होती है. हाल में कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनसे फर्जी डिग्रियों के खेल का पता चलता है.

यूजीसी की यह रिपोर्ट बताती है कि अगर केवल तकनीकी संस्थानों की बात करें, तो पूरे देश में करीब 279 ऐसे संस्थान फर्जी तौर पर संचालित किए जा रहे हैं. केवल कॉलेज ही नहीं, देश में कई फर्जी यूनिवर्सिटी भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में देशभर में करीब 23 फर्जी यूनिवर्सिटी काम कर रही हैं. पिछले ही महीने यूजीसी ने अपनी वेबसाइट पर ऐसी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की लिस्ट जारी की है, जो फर्जी तरीके से संचालित किए जा रहे हैं और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यूजीसी की तरफ से सभी छात्रों को इस तरह के संस्थान या यूनिवर्सिटी से बचने की सलाह भी दी गई है. यूजीसी ने सभी राज्यों को उनके यहां मौजूद फर्जी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट  भेजी है और उनसे कार्रवाई करने को कहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here