भोपाल। ये नजारा किसी पिछड़े या ग्रामीण क्षेत्र का नहीं, बल्कि राजधानी के एक रहवासी इलाके का ही है। बारिश बंद होने के कई दिनों बाद तक गड्ढों में भरा पानी और इनमें जमा होते मच्छर और बीमारी को न्यौता देते हालात यहां दिखाई देते हैं। यहां वहां फैला कचरा आवारा मवेशियों को दावत भी दे रहे हैं और हादसों की स्थितियां भी बना रहा है।
स्थिति नरेला विधानसभा के वार्ड 73 स्थित मकरानी कॉलोनी और इससे लगे हुए इलाकों में बनी हुई है। क्षेत्र में सड़कों की जगह गड्ढे पसर गए हैं। जिनमें बारिश के दौर में जमा हुआ पानी अब भी फैला पड़ा है, जिनसे क्षेत्र में बीमारियों का डर बढ़ता जा रहा है। शहर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के हालात के बीच शहर में बनी गंदगी के ये हालात आने वाले दिनों में नई मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
नगर निगम उदासीन, हर तरफ गंदगी
क्षेत्र में सफाई व्यवस्था से नगर निगम की अनदेखी से हर तरफ कचरे के ढेर दिखाई दे रहे हैं। यहां वहां पड़े कचरे के आसपास मंडराते मवेशी इस कचरे को पूरे क्षेत्र में फैला रहे हैं। जिनसे कई बार हादसों के हालात भी बन रहे हैं।
मुश्किल में राहगीर
सड़कों पर फैले गड्ढे और इधर उधर पसरा कचरा यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। यहां आने वाले सब्जी आदि के ठेलों आदि को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निगम की दो टूक, बताओ हम क्या करें
मामले को लेकर निगम के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से बात करने पर उनकी दो टूक है कि हम इसमें क्या कर सकते हैं। उनका कहना है कि तंग गलियों में निगम के कचरा वाहन पहुंचना मुश्किल है। साथ ही क्षेत्र के निवासी खुद अपने घर का कचरा यहां वहां फेंक रहे हैं।