सेहत का ख्याल रखना हम सभी चाहते हैं, लेकिन इतनी व्यस्त लाइफ में सेहत के लिए अलग से समय निकालना काफी मुश्किल काम है. इसीलिए हम अपने ऊपर ध्यान नहीं रख सकते. दरअसल, इसके लिए हमें समय चाहिए, जो कि हमें नहीं मिल पाता. टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर रोज़ कुछ न कुछ नया गैजेट लॉन्च होता रहता है. अब आप बेसिस बैंड की मदद से अपनी सेहत पर हमेशा नज़र रख सकते हैं. यही इसकी खासियत है. बेसिस बैंड में आपकी हार्टबीट, कैलोरी बर्न से लेकर आपके सोने तक की सारी जानकारी फीड रहती है, जो समय समय पर अपने आप अपडेट भी होती रहती है.
Adv from Sponsors