देश के तीन बड़े बैंकों एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ने अपने लोन सस्ते कर फीसदी की कटौती की है, जिसके बाद अब यह 8.45 फीसदी होगा. वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर को 0.65 फीसदी घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. नई सभी दरें दिए हैं. एसबीआई ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.9 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है. इस कटौती के बाद बैंक का एक साल का मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 8.90 से घटकर 8 फीसदी के स्तर पर आ जाएगा. पीएनबी ने एक साल के एमसीएलआर में 0.7 रविवार से लागू हो गईं.
गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों से अपील की थी कि वे गरीबों और लोअर मिडल क्लास को लोन देने में खास ध्यान दें. इस अपील के तुरंत बाद बैंकों ने यह कदम उठाया है. इन तीन बैंकों के द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद अब माना जा रहा है कि बाकी बैंक भी इस तरह के कदम उठा सकते हैं. हालांकि इससे पहले पिछले शुक्रवार को ही आईडीबीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ने अपने ब्याज दरों में कटौती की थी. अब माना जा रहा है कि देश की बड़ी होम लोन कंपनियां एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक भी एसबीआई से मुकाबले के लिए ब्याज दरों में कटौती करेंगे.