भारत का आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है। इसमें डिजिटल क्रांति का बड़ा योगदान है। ये बातें इलेक्ट्राॅनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर प्रखंड के लखनपुरा गांव में स्थित कम्प्यूटर साक्षरता केंद्र का उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में रोजगार एवं जीविकोपार्जन के लिए युवाओं को दूसरे प्रदेशों में पलायन करते हैं।
यह एक बड़ी समस्या है। इस क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से जीविकोपार्जन की समस्या को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश में तीन लाख सीएससी कार्य कर रहा है, बख्तियारपुर में यह तीन लाख एक सीएससी होगा। शीघ्र ही यहां बीपीओ भी खुलेगा। मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को बच्चियों की भी चिंता है। इसके लिए देश में 107 जगह पर सैनिटरी नैपकिन बनाए जा रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चार साल में एक भी केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार आरोप नहीं लगा है।
प्रधानमंत्री ने पूरे दुनिया में भारत का नाम उंचा किया है। ढ़ाई महीने में 18 हजार गांवों में केंद्र सरकार के प्रयास से बिजली पहंुची है। नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से लैंगिक अनुपात को बराबर किया है। मंत्री ने कहा कि महागठबंधन ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है। जनता से केवल दिखावा हो रहा है। यह जनता समझती है। हमलोग दलित समाज को मजबूत करने में लगे हैं, इसके लिए 2015 में दलित कानून में ओर भी सुधार लाया गया है।