अपने बगीचे में पौधा लगाते समय अक्सर हम ग़लत पौधों का चुनाव कर लेते हैं. इस क्रम में पैसे के साथ-साथ बागवानी में की गई मेहनत भी बर्बाद हो जाती है. दरअसल इसकी मुख्य वजह बगीचे की मिट्टी की पहचान नहीं होना है. चाहे घर हो या बाहर, बगीचे को ख़ूबसूरत बनाने के लिए यह ज़रूरी है कि मिट्टी के अनुरूप ही पौधे लगाए जाएं. इस काम के लिए बाज़ार में उपलब्ध टूल ईजीब्लूम आपकी मदद करेगा. ईजीब्लूम बगीचे की मिट्टी की उर्वरता की पहचान कर उचित सलाह देता है. ईजीब्लूम को स्टैंड के सहारे 24 घंटे के लिए मिट्टी में गाड़ने से यह मिट्टी के सेंसर के रूप में काम करता है. सूरज की रोशनी और मौसमी प्रभाव के साथ मिट्टी के बारे में सारी जानकारियां यह अपनी मेमोरी में संरक्षित रखता है. इस यूएसबी को कंप्यूटर में लगाने पर मिट्टी के बारे में सारी जानकारी सामने स्क्रीन पर आ जाती है. इसके बाद हमें यह पता चलता है कि कौन सी मिट्टी हमारे बगीचे के लिए उपयुक्त है और मौसम की वजह से उस पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. यदि आप मिट्टी की विविधता के साथ लगाए जाने वाले पौधे की जानकारी रखते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि आपको इसके लिए सलाह की ज़रूरत है तो वह भी यह गैजेट दे सकता है. इतना ही नहीं किस प्रकार की मिट्टी में कौन सा पौधा लगाना सही है और बगीचे में लगे पौधों में होने वाली परेशानियों का निदान भी यह बताएगा. इस ईजीब्लूम प्लांट सेंसर व मॉनिटर में ट्रिपल ए बैट्री लगा है, जिसे यूएसबी के ज़रिए चार्ज किया जा सकता है. यह गैजेट विंडोज एक्सपी और विस्टा दोनों पर काम करता है. इसकी क़ीमत लगभग 29 हज़ार रुपए हैं.
Adv from Sponsors