कामनवेल्थ खेल 2010 की तैयारियों से जुड़े विवाद कई बाबुओं के लिए वरदान बन गए हैं. अब जबकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी में खेलों की तैयारियों को अन्य सभी कार्यों से ज़्यादा प्रमुखता दी जाए, तो ऐसे में तैयारियों से जुड़े कुछ बाबू मौक़े का फायदा उठाते हुए अपनी-अपनी कुर्सियों से चिपक गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक़, दूरदर्शन की महानिदेशक अरुणा शर्मा ने भी अपना कार्यकाल एक साल और ब़ढाने का प्रबंध कर लिया है. इसके लिए उन्होंने दलील दी है कि वह खेलों के अधिकारिक राज्य प्रसारणकर्ताओं की प्रमुख के तौर पर काम करेंगी.
इसी दौरान कई और बाबुओं को भी खेलों की आयोजन समिति में शामिल किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) के सभापति माइक फेनल के बीच हुए सार्वजनिक विवाद के बाद सरकार ने जरनैल सिंह को आयोजन समिति के सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. ग़ौरतलब है कि जरनैल सिंह 1974 बैच के मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के अधिकारी हैं. इसके अलावा खेलमंत्री एम एस गिल ने आयोजन समिति के उस अनुरोध को भी ठुकरा दिया है, जिसमें आयोजन की तैयारियों को और मज़बूत करने के लिए तीन वरिष्ठ आईएएस बाबुओं को शामिल करने की स़िफारिश की गई थी. हालांकि इससे फेनल और कंपनी की चिंताएं कम नहीं होंगी, लेकिन कम से कम बाबू लोग तो कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं.