एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये मुल्क मेरे पिता का है. अब जब ये मुल्क मेरे पिता का है तो उसके बेटे को कोई कैसे जबरदस्ती बाहर निकालेगा.
इसके साथ ही ओवैसी ने योगी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि योगी जी ये मेरा धार्मिक विश्वास है कि जब पैगंबर आदम जन्नत से धरती पर आए होंगे तो सबसे पहले भारत में ही उन्होंने अपना पहला कदम रखा होगा.
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जिसको लेकर वहां पर सियासी बयानबाजी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. वहीं अब इस कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में काबिज होने में कामयाब हो पाती है तो यहां से ओवैसी को उसी तरह से भागना होगा जिस तरह से पूर्व में निजामों को यहां से भागना पड़ा था.
वहीं, ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ से सवालिया लहजे में पूछा कि योगी जी आप कह रहे हैं कि आप हमें भगा देंगे. क्या अगर कोई भी मोदी सरकार के खिलाफ, उनके नीतियों के खिलाफ, आरएसएस के खिलाफ, उसकी विचारधाराओं के खिलाफ बोलेगा तो क्या आप उसे देश के भगा देंगे.
इतना ही नहीं, ओवैसी ने योगी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आप कह रहे हैं कि यहां पर आकर बयानबाजी कर रहे हैं. आपके प्रदेश में बच्चे बेचारे ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं. आपके गोरखपुर में तकरीबन 150 बच्चे ऑक्सीजन की कमी से मरे रहे हैं लेकिन आपको उनकी चिंता नहीं है और आप यहां आकर धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दे रहे हैं.
इसके साथ ही योगी पर जुबानी हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी जी आप तो हिस्ट्र में बिल्कुल जीरों निकेल. अरे कम से कम खुद को हिस्ट्री नहीं आती है तो किसी हिस्ट्री के जानकारों से पूछ लेते कि नबाव हैदराबाद छोड़कर नहीं गए थे. उन्हें तो राजप्रमुख बनाया गया था.