भोपाल। एनसीआरटी के पूर्व प्राध्यापक और प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. नौमान खान की शैक्षणिक और साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सोमवार को राजधानी भोपाल में हुए इस कार्यक्रम के दौरान प्रो. नौमान की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन एंड सोशल सर्विस सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन एंड सोशल सर्विस सोसायटी के तत्वाधान में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एनसीआरटी के पूर्व प्राध्यापक और प्रसिद्ध साहित्यकार प्रोफेसर मोहम्मद नौमान खान को उनकी दीर्धकालीन साहित्यिक शैक्षणिक, सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यझ हाजी मोहम्मद हारुन ने की। इस मौके प्रोफेसर मोहम्मद नोमान खान की पुस्तक फलसफा ए तालीमात का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में दारुल उलूम ताजुल मसजिद के अमीर मौलाना हस्सान, मौलाना अब्दुल रहीम, प्रो नौशाद हुसैन, प्रो.वदूद उल हक़ सिद्दीकी, प्रो.आफाक हुसैन सिद्दीकी, डॉ. तारिक़ ज़फर, प्रो.मोहम्मद अहसन, प्रो.एन दत्ता, प्रो. अर्जुमन्दबानो अफशां, डॉ. महताब आलम,जनाब डॉ. आरिफ जुनैद, जनाब डॉ. आफाक़ नदीम आदि मौजूद थे। इस मौके पर ज़फर सहबाई, ज़िया फारूकी, डॉ.अंजुम बाराबंकी, डॉ. मोहम्मद आज़म, बद्र वास्ती, नफीसा सुल्ताना अना, अज़ीम असर ने प्रो. नौमान के व्यक्तित्व पर चर्चा की। संस्था के हाजी मोहम्मद इमरान ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने किया।

Adv from Sponsors