ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने एशेज सीरीज से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। कंगारू कप्तान पर एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। साल 2017 में टिम पेन ने एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी इसके अलावा उन्होंने उस लड़की को गंदे मैसेज भी किए थे। सोशल मीडिया पर उनके मैसेज वायरल होने के बाद कंगारू कप्तान को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। हाल ही में 17 नवंबर को इंग्लैंड खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए कंगारू टीम का एलान किया गया था जिसके कप्तान टीम पेन थे।
टिम पेन ने बताई वजह
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी छोड़ने की वजह बताई। उन्होंने कहा, लगभग चार साल पहले मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था। उस समय एक्सचेंज पूरी तरह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटीग्रिटी यूनिट की जांच का विषय था जिसमें मैंने पूरी तरह से भाग लिया और खुले तौर पर जांच में सहयोग दिया। उन्होंने आगे कहा, उस जांच में क्रिकेट तस्मानिया और एचआर जांच ने एक ही समय में पाया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लंघ नहीं हुआ था, हालांकि मुझे बरी कर दिया गया था, लेकिन मुझे उस समय इस घटना का गहरा खेद था और मैं आज भी करता हूं, मैंने उस समय अपनी पत्नी और परिवार से बात की और उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, हमें लगा कि यह घटना हमारा पीछा कर रही है, मैं पूरी तरह से टीम पर ध्यान केंद्रित कर सकूं, जैसा कि मैं पिछले तीन या चार वर्षों से करता आया हूं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दे दी थी क्लीन चिट
टिम पेन 2017 में एक महिला को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे थे। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तंजानिया क्रिकेट ने जांच की थी। उस समय दोनों ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी और माना था कि पेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया है।
पेन ने स्वीकार की गलती
पेन ने अपनी इस्तीफा की घोषणा देने के साथ कहा, ‘चार साल पहले मैं एक सहयोगी को मैसेज भेजा था। उस समय इसकी जांच की गई थी। मैंने जांच में पूरा सहयोग दिया गया है। उस समय पाया गया कि मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। हालांकि, मुझे उस समय भी अपनी गलती पर खेद था और आज भी है। अब उस निजी मैसेज को सार्वजनिक कर दिया गया है। मेरी पत्नी और मेरे परिवार ने उस समय मेरा पूरा साथ दिया। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’