नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के एक एटीएम से बिना महात्मा गांधी के फोटो वाले 500 रुपये के नोट निकलने की घटना हुई है जिसके बाद इलाके के लोगों में हडकंप मच गया। यह घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है।
इसके पहले पिछले सप्ताह शिवहर में एक एटीएम से बिना गांधी जी की तस्वीर वाला 2,000 का नोट निकला था। स्थानीय निवासी गोवर्धन शर्मा के अनुसार शुक्रवार रात शहर के एक एसबीआई एटीएम गए तो वहां से उनको जो नोट मिले उसमें गांधी की तस्वीर नहीं थी। उसने यह जानकारी गार्ड को दी और उसने एटीएम में मौजूद नंबर पर कॉल किया।
इससे पहले 23 अप्रैल को शिवहर के किसान पुरुषोत्तम नागर एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गए तो उन्हें 2,000 के नकली नोट मिले थे। उन्होंने शहर के एसबीआई ब्रांच में चेक डिपॉजिट किया था। इसके बाद उन्होंने दोपहर 12.02 से 12.17 के बीच 4 बार कुल 40,000 रुपये निकाले, लेकिन जब उन्होंने नोट जांचा तो उसमें से गांधी जी की तस्वीर गायब थी। वहीं मध्यप्रदेश के दमोह में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां एटीएम से बिना नंबर वाले 500 के नोट निकले थे। बिना नंबर वाले ये नोट भी स्टेट बैंक एटीएम से निकले थे।