Andhra Pradesh Odisha Sikkim Arunachal Pradesh assembly election rsult 2019 (विधानसभा परिणाम): लोकसभा चुनाव 2019 के साथ ही आज चार राज्यों में विधानसभा चुनावों (assembly election) के नतीजे भी आ रहे हैं. मतगणना जारी है और आज आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, इसका भी पता चल जाएगा. आम चुनाव के साथ ही इन चारों राज्यों में विधानसभा के लिए भी मतदान हुआ था.

Assembly elections Results 2019 Live Updates:लोकसभा चुनाव 2019 (Election Results 2019) के साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा (Vidhan sabha) के लिए भी मतदान कराया गया था जिसके रुझान आने शुरू हो गए हैं. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है.

लाइव अपडेट

आंध्र प्रदेश

-आंध्र प्रदेश में 100 सीटों के रुझान आ गए हैं. वाईएसआरसीपी 82 जबकि टीडीपी 18 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

-आंध्र प्रदेश की मंगलागिरी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी प्रत्याशी नारा लोकेश आगे चल रहे हैं.

-अरकू, कडप्पा, एत्चेरला और पथापट्टनम सीट से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

ओडिशा

-ओडिशा में 27 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजू जनता दल 20 जबकि कांग्रेस 3 व बीजेपी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

-ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से बीजू जनता दल के सुशांत कुमार राउत बढ़त बनाए हुए हैं.

-जातनी से कांग्रेस के सुरेश कुमार राउत्रे व भंजननगर से बीजू जनता दल के बिक्रम केसरी अरुखा बढ़त बनाए हुए हैं

-नबरंगपुर से बीजू जनता दल के सादाशिवा प्रधानी आगे चल रहे हैं.

-सुरदा से बीजू जनता दल के पूर्ण चंद्र स्वेन आगे चल रहे हैं.

– बीरमहाराजपुर से बीजेपी के रघुनाथ जगडाला से आगे चल रहे हैं

-कोरापुट से बीजू जनता दल के रघु राम पादाल आगे हैं

सिक्किम

–सिक्किम की कुल 32 सीटों में से 5 के रुझान आ गए हैं. पांचों सीटों पर एडीएफ आगे है.

-पोकलोक-कमरंग सीट से एसडीएफ नेता और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग आगे चल रहे हैं.

-योकसम-ताशिडिंग से एसडीएफ के डीचेन के वांगचुक भूटिया आगे चल रहे हैं

-एसडीएफ के शेरिंग लामा आगे चल रहे हैं

-बरफूंग से एसडीएफ के ताशी थेंडप भूटिया और मनेयबंग-देंतम से एसडीएफ के ही नरेंद्र कुमार सुब्बा आगे चल रहे हैं

अरुणाचल प्रदेश

–अरुणाचल प्रदेश में 4 सीटों के रुझान आ गए हैं. चारों सीटों पर बीजेपी आगे है.

बता दें कि इन चारों राज्य सरकारों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा था. पहले चरण में 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम में लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के साथ ही इन राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुआ. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के शुरुआती चार चरण के साथ विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान कराया गया. इसके तहत राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोगों ने सांसदों के साथ ही विधायकों को भी चुनने के लिए वोट डाले.

हालांकि इसी बीच ओडिशा की असका विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज जेना पर बेहरामपुर में अज्ञात लोगों ने फायरिंग की खबर आई. फायरिंग में जेना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर हालत देखते हुए जेना को भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है.

Adv from Sponsors