asaram daughter bharti try to decline any link with his father

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे दिन काट रहे आसाराम के सितारे गर्दिश में चले गए हैं तभी तो उम्रकैद की सजा होने के बाद अब उसकी बेटी भारती ने भी उससे अपना पल्ला झाड़ लिया है. बता दें कि आसाराम की बेटी भारती अपने पिता को सजा सुनाए जाने के बाद आज पहली बार मीडिया से रूबरू हुई लेकिन इस दौरान पहले ही उसने कह दिया कि उससे आसाराम के बारे में कोई भी सवाल ना पूछे जाए. इसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि भारती अपने पिता की छत्र-छाया से अलग होना चाहती है.

भारती यहां गांधीनगर कोर्ट में पेश होने आई थीं. गौरतलब है कि सूरत की दो सगी बहनों ने भी आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाया है, जिसका मुकदमा यहां चल रहा है. इस मामले में आसाराम, नारायण साईं के अलावा भारती और आसाराम की पत्नी लक्ष्मी भी आरोपी हैं.

Read Also: उम्रकैद की सजा सुनते ही फूट-फूट रोया आसाराम, तबीयत बिगड़ी बुलाई गई एंबुलैंस

भारती और लक्ष्मी पर आसाराम और आसाराम को महिला आश्रम की लड़कियां पहुंचाने का आरोप है. फिलहाल भारती जमानत पर रिहा चल रही हैं. गांधीनगर कोर्ट में चल रहे इस मामले में अब तक 28 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं.

भारती ने पिता आसाराम के मामले में आए जोधपुर कोर्ट के फैसले पर कहा कि आसाराम के मामले में सारे फैसले उनकी लीगल टीम ही लेती है और उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं बताया जाता. भारती से जब पूछा गया कि आसाराम के मामले में अब आगे क्या होगा तो उन्होंने कहा, ‘बापू (आसाराम) की जोधपुर लीगल टीम ही जाने आगे क्या करना है. हमें नहीं पता वो क्या करेंगे, हमें नहीं बताते. आप मेरे बारे में पूछिए, बापू के बारे में उनको ही पूछें.’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here