ड्रग केस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान करीब 27 दिन बाद जेल से बाहर निकल गए। गुरुवार को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद भी कागजात समय-सीमा के भीतर जेल अधिकारियों को नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार को एक और रात मुंबई की आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी थी। हालांकि, आज सुबह-सुबह करीब 5.30 बजे कोर्ट का आदेश प्राप्त करने के लिए ऑर्थर रोड जेल का बेल बॉक्स सुबह 5.30 बजे खोला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन को रिसीव करने के लिए शाहरुख खान जेल के बाहर मौजूद थे।
आर्यन की जमानत जूही चावला ने ली। उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह आर्यन को बचपन से जानती हैं। शाहरुख खान के वकील ने कहा कि जूही चावला बचपन से ही आर्यन खान को जानती हैं दोनों के परिवारिक और प्रोफेशनल रिश्ते हैं। आर्यन का विस्तृत बेल ऑर्डर करीब पांच पेज का है, जिसके मुताबिक, आर्यन और उनके दोनों साथियों को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। इसके साथ ही उन्हें कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा।
सज गया मन्नत
शुक्रवार को पूरे दिन आर्यन खान के घर लौटने का इंतजार होता रहा। आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन उन्हें शुक्रवार को भी आर्थर रोड जेल में एक और रात बितानी पड़ी क्योंकि उनकी रिहाई से संबंधित दस्तावेज समय पर जेल अधिकारियों तक नहीं पहुंचे। दूसरी ओर शाहरुख खान के घर के बाहर फैन्स का जमावड़ा लगा रहा। वहीं मन्नत भी चमकता नजर आया। शाहरुख के बंगले की कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां स्वागत के लिए पूरी तैयारियां की गईं और लाइट्स लगाई गई हैं।
ऑर्डर में रिहाई की शर्तें
जमानत की शर्तों के मुताबिक, आर्यन खान सहित बाकी दोनों ऐप्लिकेंट्स को 1 लाख रुपये का पर्सनल बॉन्ड भरना होगा। आरोपी इस तरह की किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। किसी साथी आरोपी से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेंगे। गवाहों को प्रभावित और सबूत से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। उन्हें पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। कोर्ट में पेंडिंग इस केस से जुड़ा कोई बयान नहीं देंगे। तीनों कोर्ट की इजाजत के बिना वे देश नहीं छोड़ सकते। इसके अलावा हर शुक्रवार को 11 से 2 बजे के बीच मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर में हाजिरी देनी होगी।