arvind-kejriwal-budget-employment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपनी सरकार का बजट पेश कर दिया है, इस बजट को ग्रीन बजट भी कहा जा रहा है क्योंकि इसमें दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए कई साड़ी योजनाएं हैं साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली सरकार किसी भी हालत में लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाना चाहती है. इस बजट के मुताबिक़ दिल्ली वालों को आधे दाम पर ही बिजली मिलेगी साथ ही इस बजट में एक चौंकाने वाली चीज़ यह है कि हर साल 25 हज़ार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

केजरीवाल ने पिछली सरकार और आप की सरकार का तुलना कर बताया कि कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में बजट को महज 4,000 करोड़ बढ़ाया, वहीं आप की सरकार ने तीन सालों में बजट में 26,000 करोड़ रुपये की वृद्धि की है.

उन्होंने कहा कि यह ईमानदार सरकार का नतीजा है. बजट में लीकेज नहीं होने दिया गया. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी से सड़क बनाने के इस तरह की योजना तैयार करने को कहा गया जिसमें जनता उसकी निगरानी कर सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी लोगों का स्वास्थ्य बीमा होगा। बीपीएल को यह सुविधा मुफ्त दी जाएगी व अन्य लोगों से पैसा लिया जाएगा.

Read Also: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की बढ़ी मुश्किलें, राजद्रोह के आरोप तय

उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब 3,000 जगहों पर बल्क वाटर मीटर लगाए जाएंगे, ताकि हर कॉलोनी के लोग जान सके कि उनके इलाके में प्रतिदिन जल बोर्ड ने कितना पानी दिया.

केजरीवाल ने कहा कि हमारी योजना है कि सिंगापुर के साथ मिलकर 70 कौशल विकास केंद्र खोलने की है. इस साल 25 केंद्र खोलने की योजना है. इससे 25 हजार युवकों को हर साल रोजगार मिलेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here