भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अरुण यादव बुधवार को मुफ्ती-ए-आजम मरहूम मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब को खिराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब एक सच्चे देशभक्त और स्वतंत्र संग्राम सेनानी थे। उनकी कौमी और सामाजिक सेवाएं कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। वे हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। यादव ने मुफ्ती साहब के बेटे मुफ्ती मोहम्मद अहमद खान को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने पर मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि आपको भी अपने पिता की तरह हमेशा देश और समाज की सेवा के लिए तात्पर्य रहना है। इस मौके पर हाजी अब्दुल मजीद सालार खान, हाजी अब्दुल अजीज खान, राजकुमार पटेल, साजिद अली, विकास शर्मा, वीर शर्मा, नूर बैग आदि भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी तर्जुमे वाली मस्जिद पहुंचकर मरहूम मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब को श्रद्धांजलि दी थी। कोविड कारणों से मुफ्ती साहब के इंतकाल के समय संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंच पाए लोग अब पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
अरुण बढ़ा रहे फिर सक्रियता…अब पहुंचे मुफ्ती साहब को श्रद्धांजलि देने
Adv from Sponsors