भोपाल। कोरोना काल में रुकी हुई रंगमंच की गतिविधियां अब तक मंद पड़ी हैं। कलाकारों की मुलाकातों में आई कमी का असर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उन आयोजन पर भी पड़ा है, जो समय समय पर आने वाले धार्मिक पर्वों के लिए किए जाते रहे हैं। राजधानी की कला संस्था सेवन कलर्स कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी ने इसी कमी को पूरा करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर शहर के कलाकारों को गरबा सूत्र में बांधने का प्रयास किया है।
संस्था सचिव अदनान खान और कार्यक्रम निर्देशक प्रदीप अहिरवार ने बताया कि माता की भक्ति के नौ दिन बिना आराधना और सेवा के ना गुजरें, इसी उद्देश्य से संस्था ने गरबा का विशेष आयोजन किया जा रहा है। कलाकारों की मौजूदगी को कोविड गाइडलाइन से संजोने के साथ हमने भक्ति के हर रंग को जीने की कोशिश की है। इस खास आयोजन के लिए दया निधि मोहंता ने विशेष कोरियोग्राफी से गरबा के नए रंग तैयार किए हैं। संगीत सुरों को सजाने के लिए सुरेंद्र वानखेड़े ने भी बड़ी मेहनत की है। अदनान और प्रदीप ने कहा कि त्योहार हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा हैं। इनकी लहरों में समाकर यहां सभी लोग अपनी मुश्किल, परेशानियां, समस्याएं भूल जाते हैं। हमने गरबा के रंगों में कलाकारों को भिगोकर ऐसी ही कुछ घड़ियां, क्षण, पल मुहैया कराने की कोशिश की है।
कलाकारों की भक्ति… मां अम्बे को रिझाने जुट रहे कलाकार
Adv from Sponsors