9 जनवरी को आर्मी डे परेड के रिहर्सल के दौरान सेना के तीन जवान ध्रुव हेलिकॉप्टर से गिरकर जख्मी हो गए. फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. ये जवान ध्रुव हेलिकॉप्टर से एक रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान रस्सी खुल जाने से जवान नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ. सेना मामले की जांच कर रही है.
हेलिकॉप्टर जमीन से 50 फीट की ऊंचाई पर हवा में ठहरा हुआ था. उसमें रस्सी पकड़कर सेना के जवान एक-एक कर नीचे उतर रहे थे. पहले दो जवान नीचे सुरक्षित पहुंच जाते हैं. हादसे के दौरान तीसरा जवान हेलिकॉप्टर से निकलकर कुछ नीचे आता है, उसी दौरान रस्सी खुल जाती है. तीनों जवान जमीन पर आ गिरते हैं. हादसे में तीनों जवानों को गंभीर चोटें आई हैं.
आर्मी डे देश के बहादुर सैनिकों की याद में मनाया जाता है. इस दिन आर्मी की परेड भी निकाली जाती है, जिसमें सेना के जवान विभिन्न तरह के करतब दिखाते हैं.भारत के पहले आर्मी चीफ केएम करियप्पा की याद में आर्मी डे 15 जनवरी को मनाया जाता है.