नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया जा चुका है. सीएम का पद संभालते ही आदित्यनाथ ने पुलिस महकमे को चाक चौबंद करने का ऐलान कर दिया था. अब इसी क्रम में यूपी के नये सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ के जरिये शोहदों पर लगाम लगाने का काम शुरू हो गया है.
आदित्यनाथ ने चुनाव से पूर्व वादा किया था की अगर उनकी सरकार बनती है तो वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ शुरू करेंगे जिसकी मदद से महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वालों पर रोक लगाई जा सके.
इसी क्रम में यूपी के कई शहरों में एंटी रोमियों अभियान शुरू किया गया है। लखीमपुर, गोंडा, मुरादाबाद जैसे कई शहरों की पुलिस ने कई शोहदों को पकड़ा गया है। गोंडा में बुधवार को पहले दिन पुलिस महिला कॉलेजों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चला रही है। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आधा दर्जन से अधिक शोहदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस की टीम ने सबसे पहले महिला अस्पताल पर छापा मारा जहां चार संदिग्ध मजनुओं को दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि ये बिना किसी काम के यहां टहल रहे थे। योगी सरकार के इस कदम से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालो पर रोक लगाने की दिशा में काम युद्ध स्टार पर शुरू कर दिया गया है.