फर्जी डिग्री के आरोपों में घिरे डीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष अंकिव बसोया को एबीवीपी से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही एनएसयूआई ने अंकिव बसोया से मांग की है वे डूसू के छात्रसंघ के पद से इस्तीफा दे.
गौरतलब है कि इसी साल सितंबर के महीने में डीयू छात्रसंघ के चुनाव हुए थे. जिसमें ABVP और एनएसयूआई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन ABVP के छात्रसंघ के उम्मीदवार अंकिव बसोया जीत गए. लेकिन, उनके जीतने के बाद एक नए विवाद का जन्म हुआ.
एनएसयूआई ने अंकिव बसोया पर ये आरोप लगाना शुरु कर दिया कि उनके पास जो स्नातक की डिग्री मौजूद है, वो फिर्जी है, जिसके बाद से छात्र सियासत उबाल पर देखने को मिला था.
इसके साथ ही एनएसयूआई ने मांग की थी कि अंकिव बसोया की फर्जी डिग्री की जांच की जाए. हालांकि, इस दौरान अंकिव बसोया का कहना था उनके पास जो डिग्री मौजूद है वो असली डिग्री है.