अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र के आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ज्वाइन करने की खबर आई है. एएमयू में पीएचडी का छात्र मनान वानी पिछले कई दिनों से गायब था. रविवार को उसके पिता ने वानी के गायब होने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी बीच खबर आई कि वो हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है.

बताया जा रहा है कि वो तीन दिन पहले ही एएमयू से अपने घर के लिए लौटा, लेकिन घर नहीं पहुंचा. दो दिन पहले राइफल के साथ उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल हो गई, जिसमें लिखा था कि उसने 5 जनवरी को हिज्बुल जॉइन कर लिया है.

खबरों के अनुसार, मनान वानी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ताकिपोरा गांव का रहने वाला है. वो एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके पिता लेक्चरर हैं और भाई जूनियर इंजिनियर. उसने 10वीं तक लोलाब के जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है. वो पांच साल से एएमयू में पढ़ाई कर रहा था. अभी वो यहां जिऑलजी में पीएचडी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि हम पीएचडी छात्र के मामले की जांच कर रहे हैं, जिसने पढ़ाई छोड़कर आतंकवाद का रास्ता अपना लिया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here