भोपाल। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। रोजगारपरक ये प्रशिक्षण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी कड़ी में ग्रामीण युवाओं के लिए एक खास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कैरियर, एटीट्यूड, स्किल्स, हेल्थ को लेकर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।
संस्था के सफात अजमेरी ने बताया कि 4 अगस्त की शाम को होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को एनएसडीसी के ट्रेनर डॉ सरफराज मंसूरी रोजगार के टिप्स देंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन www.ampindia.org/OnlineETP पर कर सकते हैं। इस आवेदन के बाद संस्था द्वारा एक कन्फर्नेशन मेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि लिए प्रशिक्षणार्थियों को अपने मोबाइल फोन पर Zoom app डाउन लोड करना पड़ेगा। गोरतलब है कि AMP लगातार रोजगार प्रशिक्षण, शिक्षा के लिए कार्यक्रम, सामाजिक गतिविधियों से जुड़ा है। संस्था इसी माह प्रदेशभर के ऐसे एनजीओ को सम्मानित भी करने वाला है, जिन्होंने सामाजिक सरोकार के कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एएमपी सिखाएगा हुनर,आसान होगा रोज़गार
Adv from Sponsors