मिशन 2019 की तैयारी भाजपा ने उत्तरप्रदेश में शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी से युवा उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी में हाल में जुड़े नए कार्यकर्ताओं से अमित शाह संवाद स्थापित करेंेगे और उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
काशी में युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता इस बात को मानते हैं कि 2019 में जीत का रास्ता उत्तरप्रदेश से होकर ही गुजरता है. यही कारण है कि भाजपा का पूरा ध्यान प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र पर है.
वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में किसी राजनैतिक पार्टी के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस सेवा दल ने अमित शाह के विरोध में पंफलेट भी लोगों के बीच बांटे हैं.
पंफलेट में अमित शाह को जस्टिस लोया का हत्यारा और गुजरात का भगोड़ा बताया गया है. युवा उद्घोष कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 12 एएसपी, 35 डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है.