केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। यह यूनिवर्सिटी आजमगढ़ के यशपालपुर में 53 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है। दरअसल, योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद आजमगढ़ को यूनिवर्सिटी का तोहफा देने की बात कही थी। जिले के लोग काफी दिनों से इसकी मांग भी कर रहे थे।

दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए DM राजेश कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के निर्माण का लेआउट तैयार कर लिया गया है। यह निर्माण 2 फेज में होना है। पहले फेज के लिए 118 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है। इससे एकेडमिक ब्लॉक, बिल्डिंग, हॉस्टल और कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही इस बजट में 2.5 KM का लिंक मार्ग भी बनाया जाएगा, जो यूनिवर्सिटी को सीधे जोड़ेगा।

इस पर करीब 40 लाख रुपये व्यय होने की संभावना है। यह रकम संभागीय परिवहन अधिकारी, आजमगढ़ को हर हाल में उपलब्ध कराया जाए। इस पत्र की प्रति प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी को भी भेजी गई।

‘पीडब्ल्यूडी से 40 लाख की व्यवस्था करने के बाबत डीएम के पत्र की आपसे (संवाददाता) जानकारी मिली। इस मामले में विभाग से रिपोर्ट मंगाने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।’
-नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी

पीडब्ल्यूडी में अनोखी डिमांड की चर्चा
आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए डीएम की ओर से 40 लाख रुपये का इंतजाम करने का पत्र पीडब्ल्यू के इंजीनियरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि परिवहन मद के लिए धनराशि की व्यवस्था करने का उनके यहां कोई प्रावधान नहीं है। इस तरह की कोई भी डिमांड इससे पहले कभी किसी जिले में की भी नहीं गई। इस बारे में पीडब्ल्यूडी मुख्यालय और शासन से स्थानीय विभागीय अधिकारियों ने बात की। आजमगढ़ के  पीडब्ल्यूडी के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त करने के बाद आकस्मिक निधि से इस राशि को दे दिया गया।

 

Adv from Sponsors