सपा के साथ गठबंधन करने के बद अब कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा गांधी रायबरेली व अमेठी में प्रचार नहीं करेंगी. रायबरेली और अमेठी की चार सीटों पर सपा-कांग्रेस उम्मीदवारों के आमने-सामने होने से प्रियंका खुलकर प्रचार अभियान में उतरने से परहेज कर रही हैं. गांधी परिवार के करीबी एक नेता का तो यहां तक कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए शायद प्रियंका चुनाव के दौरान रायबरेली व अमेठी न आएं.
हालांकि फिलहाल कांग्रेस का कोई नेता आधिकारिक तौर पर प्रियंका के चुनाव अभियान में उतरने को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. सूत्रों की मानें तो प्रियंका ने कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर रायबरेली-अमेठी का दौरा टाला है क्योंकि जिन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं, वहां कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने से गठबंधन को लेकर न सिर्फ नकारात्मक संदेश जाने की आशंका है, बल्कि इसका असर अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ सकता है.
रायबरेली और अमेठी की चार सीटों पर सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. सपा ने गठबंधन के तहत आधिकारिक तौर पर कांग्रेस को सात सीटें दी हैं,लेकिन कांग्रेस ने सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. ऊंचाहार में सपा के मनोज पांडेय के खिलाफ कांग्रेस से अजय पाल सिंह, अमेठी में सपा के गायत्री प्रजापति के खिलाफ कांग्रेस की अमीता सिंह व गौरीगंज में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के सामने कांग्रेस के मो. नईम ताल ठोक रहे हैं. सरेनी में सपा के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेस के अशोक सिंह के सामने हैं. ऐसे में प्रियंका प्रचार अभियान से दूर रहना ही मुनासिब मान रही हैं.