अमेरिका के वैज्ञानिकों ने जमीन में दबे बड़े खजाने के बारे में पता लगाया है जिसमें भारी तादात में हीरे दबे हुए हैं, यह बहुत बड़ा खजाना है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि अगर सैकड़ों साल भी खुदाई की जाए तो इसे ख़त्म नहीं किया जा सकता है. बता दें कि यह खजाना जमीन की ऊपरी पर्त के नीचे दबा हुआ है.
गुजरात: महिला के कहने पर भूत के ऊपर दर्ज हुआ मामला
बता दें कि एमआईटी अमेरिका के रिसर्च वैज्ञानिक डॉक्टर अल्रिच फौल ने बताया है कि जमीन की जांच करने के दौरान अंदर से जो आवाजें मिली हैं उन्हें सुनने के बाद ऐसा पता लगा है कि जमीन के नीचे एक भारी-भरकम खजाना दबा हुआ है जिससे हजारों ट्रिलियन टन हीरा निकल सकता है.
24 घंटे भी ना चल सकी इस शख्स शादी, बीवी से मांगने लगा तलाक
लेकिन इस खजाने को लेकर एक बुरी खबर यह है कि इसकी गहराई इतनी है जहां आम इंसान का पहुंचना मुमकिन ही नहीं है, दरअसल हीरे का ये खजाना 160 किमी से 100 मील की गहराई में दबा हुआ है ऐसे में इसे बाहर निकाल पाना किसी सपने जैसा ही लगता है और यहां\पर शायद ही कोई इंसान पहुँच सकता है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस हीरे का आकार किसी उल्टे पहाड़ की तरह है.