नई दिल्ली : भारतीय झंडे के आपत्तिजनक प्रयोग को लेकर हाल ही में विवादों में रही दुनिया की नंबर एक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत सरकार को इस मामले में सफाई दी है. अमेजन ने कहा है कि उसने अपने सभी प्रॉडक्ट्स की जांच करवाई है और सुनिश्चित किया है कि अब वैश्विक स्तर पर ऐसा कोई भी प्रोडक्ट् नहीं बेचा जाएगा जिससे भारतीय प्रतीक चिन्हों जैसे, राष्ट्रीय ध्वज या अन्य चिन्हों का अपमान हो. अमेजन ने यह भी कहा है कि आगे से कंपनी के द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा, जो कानून के खिलाफ हो.
गौरतलब है कि अमेजन द्वारा बेची जा रही कई वस्तुओं में भारतीय प्रतीक चिन्हों के आपत्तिजनक प्रयोग की बात सामने आई थी. अमेजन कनाडा में तिरंगा झंडा वाले पायदान बेच रहा था, वहीं अमेरिका में अमेजन ऐसी चप्पलें बेच रहा था जिनमें बापू का चेहरा प्रिंट था. इन सब के बारे में विदेशों में रह रहे कुछ भारतीयों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से शिकायत की थी. इसके बाद सुषमा स्वराज ने जनवरी में अमेजन अधिकारियों के वीजा रद्द करने की धमकी दे डाली थी. भारत सरकार ने अमेजन से इस बारे में स्पष्टीकरण भी मांगी थी.