नई दिल्ली (चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश में चुनाव शुरू होने के कुछ दिन पहले समाजवादी परिवार के अन्दर का कलह बाहर निकल कर आ गया था। अखिलेश बनाम शिवपाल की लड़ाई में पार्टी दो फाड़ हो गई। मुलायम और अखिलेश के बीच भी रिश्तों की खटास देखने को मिली। अंत में मामला कोर्ट में आकर सुलझा जिसके बाद पार्टी और परिवार में अखिलेश की छवि पहले के मुकाबले काफी उभर कर सामने आई।
इस सारे विवाद में सबकी नाराजगी का सामना करना पड़ा अमर सिंह को। परिवार जब जब एकजुट हुआ, अमर सिंह के खिलाफ गुस्सा खुलकर सामने आया। लेकिन अब पार्टी से निष्कासित अमर सिंह इस मामले पर खुलकर बोल रहे हैं। सिंह ने इस पूरे सियासी घमासान को पहले से प्रायोजित बताया। अमर सिंह का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए अखिलेश और राहुल एक साथ आए हैं और चुनाव के बाद दोनों अलग हो जाएंगे।
सपा-कांग्रेस का बेमेल प्रेम : ‘27 साल यूपी बेहाल’ के बाद ‘यूपी को ये साथ पसंद है’
अमर सिंह का कहना है कि मुलायम सिंह यादव को बेटे से मिली हार पसंद है। क्योकि उन्हे इसके बारे में पहले से जानकारी थी। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी, बेटे अखिलेश और चुनाव चिह्न साइकिल से बहुत प्यार है। वो इनको बचाने के लिए किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होने कहा कि मुझे इस बात का एहसास बाद में हुआ कि मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अमर सिंह ने आरोप लगाया कि ये सब पहले से तय था और अगर ऐसा नहीं था तो इतने मनमुटाव के बाद अखिलेश और शिवपाल एक मंच पर वोट मांगते कैसे दिखाई देते। अमर सिंह का ये बयान समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत हो सकता है।