क्रिसमस की रात सांता क्लॉज आएगा, अपने थैले में सबके लिए कुछ खुशियां लेकर आएगा। सांता क्लॉज की आमद के ही क्षणों में यूट्यूब पर एक हॉरर मूवी द व्हामी का आगमन होने वाला है। राजधानी भोपाल में तैयार हुई इस फिल्म से अपने काम के पक्के इंदर गिल जुड़े हुए हैं।
फिल्म को अपनी अदाकारी से पुख्ता करने के लिए युसुफ अली हक्कानी, अदनान खान और प्रज्ञा मिश्रा, भावना नश्कर के साथ सलमान खान भी मौजूद हैं। हॉरर फिल्म की थीम को दम देने के लिए ऋषभ सिंह ने संगीत पर मेहनत की है। जबकि इस संगीत को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शुभम सिंह ने वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट डाले हैं। मूवी 25 दिसंबर की रात 10 बजे यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी को लेकर लेखक-निर्देशक इंदर सिंह गिल कहते हैं कि उपरी असरात जिंदगियों पर प्रभाव डालते हैं। संसार में अतृप्त रूहों की मौजूदगी है। आधुनिक दौर में बातें दक्यानूसी जरूर लगती हैं, लेकिन इनके वजूद को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। इंदर गिल ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर जारी किए वीडियो में दर्शकों से कहा है कि उन्होंने और साथियों ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है।
फिल्म की हर सीक्वेंस और सीन पर कड़ी नजर रखी है। कोशिश है कि ऐसा कुछ बन जाए, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहे। इंदर ने दर्शकों से अपील की है कि एक घंटे के आसपास लंबाई की इस फिल्म को अंत तक देखें और उसके बाद ही अपनी प्रतिक्रिया दें। उन्होंने कहा कि इंदर, युसुफ, अदनान या प्रज्ञा और भावना के दोस्ताने में बिना देखे लाइक और कमेंट न दें, बल्कि पूरी फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया दें।
उन्होंने समीक्षकों से भी निवेदन किया है कि कोई भी राय जाहिर करने से पहले फिल्म के काम, उसकी बारीकियां और की गई मेहनत पर जरूर ध्यान दें। कुछ डराती, कुछ सिखाती इस शार्ट फिल्म के आने के बाद इसके कलाकारों की अपेक्षाओं का समंदर लहराया हुआ है।
युसुफ हक्कानी कहते हैं कि कुछ काम ऐसे होते हैं, जिनको करने के बाद आत्म संतुष्टि का बड़ा खजाना हाथ लगता है, व्हामी के बाद इसी तरह का संतोष हाथ लगा है। अदनान कहते हैं कि इस हॉरर के पीछे एक खुशी छिपी है, जो आने वाले समय में बड़ी खुािशयां साथ लेकर आएगी। शुरूआती रिस्पांस ने उन्हें सुकून से भी भरा है और संतोष के शिखर पर भी खड़ा किया है।