नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : राष्ट्रीय मनावाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों द्वारा 16 महिलाओं से बलात्कार और हिंसा को लेकर राज्य सरकार को नोटिस भेजा है. आयोग ने शनिवार को एक बयान में यह भी कहा कि अभी उन्हें 20 और पीड़िताओं बयान दर्ज होने का इंतजार है.
एनएचआरसी ने पहली बार में पाया है कि छत्तीसगढ़ में तैनात राज्य पुलिसकर्मियों ने 16 महिलाओं के साथ बलात्कार और शारीरिक रूप से हिंसा की गयी थी. आयोग ने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से राज्य सरकार को नोटिस भेजकर इस बात का कारण पूछा है कि क्यों नहीं इसे उनके लिए अंतरिम 37 लाख रुपये की आर्थिक मदद की सिफारिश करनी चाहिए.
आर्थिक मदद के तहत बलात्कार पीड़ित आठ महिलाओं को तीन-तीन लाख रुपये और यौन हमले की पीड़ित महिलाओं को दो-दो लाख रुपये और शारीरिक हमले की दो पीड़िताओं के लिए 50-50 हजार रुपये शामिल हैं.
Adv from Sponsors