आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की तैयारियां एजी से चल रही हैं. इस शादी में शामिल होने के लिए देश के दिग्गज नेता भी आने वाले हैं बता दें कि तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी पटना में होने वाली है और इस शादी के लिए लगभग सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी हैं.
इस मौके पर देश के तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उतरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शादी में शामिल होने के लिए अपनी सहमति भेजी है.
गौरतलब है कि तेजप्रताप की शादी 12 मई को होगी. उनकी शादी की तैयारियों पर सबकी नजर है. शादी पटना के वेटनरी ग्राउंड में होगी. इस कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोगों के खाने- पीने की व्यवस्था की गई है. मेहमान फ्री मूवमेंट में देश के कई राज्यों के लजीज खाने का आनंद ले सके इसलिए खास तैयारियां की जा रही हैं.
Read Also: बेटे की शादी में अब धूम मचाएंगे लालू यादव, मिला 3 दिन का पेरोल
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की मेंहदी की रस्म बुधवार की रात पूरी हो गई. इस मौके पर तेजप्रताप यादव पीली नेहरू जैकेट में काफी जंच रहे थे. वहीं ऐश्वर्या हरे रंग की साडी में रंग बिखेर रही थीं. मेंहदी की रस्म ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास 5 सर्कुलर रोड पर हुई. तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी, भाई-बहनों और जीजाओं के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम काफी भव्य रहा. दोनों परिवारों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया.